Description
कथामाला श्रृंखला के अंतर्गत चुनिंदा कहानीकारों द्वारा स्वचयनित कहानियों का संचयन एवं उनका संपादन किया है। कथामाला उद्यान के प्रथम पुष्प के रूप में चित्रा मुद्गल की कहानियों का संकलन प्रस्तुत किया जा चुका है। अरुण अर्णव खरे के द्वारा ।। कहानियों का चयन स्वयं किया गया है। ‘कथामाला’ संकलन मेरी ड्रीम प्रोजेक्ट कही जा सकती है और पहले की अन्य योजनाओं जैसे ‘कवि के मन से’, ‘अंतर्राष्ट्रीय व्यंग्य संकलन’, ‘इदं न मम्’ एव ‘यथावत’ में विभिन्न विधाओं पर कार्य किया गया है किंतु कथामाला एक वृहद योजना है। साक्षात्कारों के संकलन की परियोजनाओं से वृहत एवं विस्तृत है। विभिन्न रूपों में रचनाओं का संकलन एवं संचयन प्रस्तुत किया जा रहा है।
‘कथामाला’ श्रृंखला के चुनिंदा कहानीकारों की चुनिंदा कथाओं को चयनित करके कहानीकार के द्वारा स्वयं प्रस्तुत किया जाता है। जिससे कहानीकार की कहानी से आत्मीयता स्पष्ट होती है। ‘कथामाला’ योजना का उद्देश्य है कि पाठकों को चुनिंदा साहित्यकारों की स्वयं चयनित श्रेष्ठ कहानियों का गुलदस्ता प्रस्तुत किया जाए। इस प्रकार एक में सात से ग्यारह कहानियाँ संकलित की गई हैं।